9 नये मरीज और मिले
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भले ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम गई है लेकिन ब्लैक फंगस के मामले अभी भी बढ़ रहे है। मंगलवार को ब्लैक फंगस के 9 नये मामले सामने आये है। इस तरह प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 316 पहुंच गई है। इस बीमारी से प्रदेश में अब तक 37 मरीजोंं की मौत भी हो चुकी है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम चुकी है जिससे लोगों में कोरोना का खौफ भी कम हो गया है, लेकिन ब्लैक फंगस का खौफ अभी भी लोगों में बना हुआ है। क्योंकि ब्लैक फंगस से मौतों का ग्राफ बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में ब्लैक फंगस से अब तक करीब 37 मौतें हुई है, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 316 पहुंच गई है। जिन मरीजों की मौतें हुई है उनमें अधिकतर सर्जरी करने के बाद भी ठीक न होकर उनकी मौत हुई है, इसके कारण इस बीमारी से लोग अभी भी भयभीत है। प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज रायपुर के एम्स, अंबेडकर अस्पताल, भिलाई में सेक्टर- 9 अस्पताल के अलावा कुछ मरीजों का उपचार सिम्स बिलासपुर सहित कुछ निजी अस्पतालों में भी चल रहा है। खबरके अनुसार अब तक 169 मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है जिनमें 37 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।