रायपुर। राजधानी रायपुर में बारिश नहीं होने एवं आसमान पर धूप व बदली का जारी खेल के कारण उमस लोगों को परेशान किये हुए है।
राजधानी में मंगलवार से बदली और धूप का खेल जा रही है, जिसके कारण यहां उमस बनी हुई है। हालांकि प्रदेश में प्रतिदिन अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। लेकिन राजधानी में बारिश नहीं होने से उमस ने लोगों को परेशान किया हुआ है। स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज भी अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया गया है। राजधानी में भी दोपहर बाद काले बादल आसमान पर छाने के आसार है और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।