Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन में अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों...

छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन में अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों ने किया ऑनलाइन पंजीयन

97
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस मैराथन के लिए अब तक 30 हजार से अधिक लोगों द्वारा इसमें भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन किया गया है। इस मैराथन में सम्मिलित होने के लिए प्रतिभागी 15 जून तक
http://jansampark.cg.gov.in/yogwithchhattisgarh/Registration.aspx
लिंक पर क्लिक कर पंजीयन कर सकते है।
सभी पंजीयनकर्ताओ को डिजिटल प्रणाम पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही हर जिले के प्रथम 100 पंजीयन को टीशर्ट प्रदान किया जाएगा।
समाज कल्याण विभाग अंतर्गत छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने हेतु आवेदक को योगासन करते हुए अपना फोटो/वीडियो अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर हैशटेग #yogwithchhattisgarh के साथ शेयर करना है। इसके अलावा प्रतिभागी अपना फोटो/वीडियो [email protected] पर मेल भी कर सकते हैं।