मुंगेली/ दिनांक 03.06.2021 को देवरी ग्राम के ही झबला पिता गुरबचन सिंह ने थाने में सूचना दिया कि ग्राम देवरी वैहाकापा रास्ते में सूरज पटेल के कुएं में इसके भाई यशवंत ओगरे का शव पड़ा है जिसका अज्ञात कारण से मृत्यु हुआ है, उक्त रिपोर्ट के आधार पर मर्ग कमांक 39/21 कायम कर पुलिस जांच में जुट गई, जांच एवं पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर मृतक का सिर, गला, चेहरे में चॉट पहुंचाकर गला दबाकर हत्या करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 258 / 21 धारा 302,201 भादवि कायम कर विवेचना किया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतू पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं एसडीओपी मुंगेली तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में टीम बनाई गयी तथा मुखबीर लगाये गये तथा घटना स्थल एवं आसपास से साक्ष्य एकत्र एवं संदेहियों की पतासाजी करने टीम द्वारा लगातार मेहनत कर प्रकरण के संदेही झबला ओगरे पिता गुरुबचन सिंह ओगरे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम देवरी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 02.06.2021 को वह अपने पिता जी के साथ अपने बाड़ी में बासं काट रहा था तभी वहां उसके छोटे भाई (मृतक) आकर जमीन जायदाद में हिस्सा बंटवारा को लेकर गंदी गंदी गालियां देकर मारपीट में उतारू हो गया तब उसके पिता जी गुस्से में आकर पास में रखे डंडे से सिर में वार किया जिससे वह गिर गया तब गमछे से अपने पिता के साथ मिलकर हत्या कर शव को अपने कोठा में रख दिया रात में सुनसान देखकर करीब 10.00 बजे मोटर सायकल में शव को रखकर गांव के कुएं में फेंकना स्वीकार किया गया। आरोपीगणों में झबला ओगरे पिता गुरुबचन सिंह ओगरे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम देवरी व गुरबचन सिंह पिता बनउराम उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम देवरी को विधिवत् आज दिनांक 08.06.2021 को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जायेगा। उपरोक्त टीम में टीम प्रभारी थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली निरीक्षक विश्वजीत सिंह, उप निरीक्षक विरेन्द्र सिंह क्षत्रीय, प्र.आर. मनीष सिंह, आरक्षक दिलीप साहू दयाल गवास्कर, संजय यादव, गिरीराज परिहार, अतुल सिंह, मुकेश ठाकुर का योगदान रहा।