रायपुर। राजधानी रायपुर में लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों को ताक में रखकर बड़ी संख्या में व्यापारी उल्लंघन कर रहते हुए शाम 5 बजे के बाद भी कहीं खुलेआम तो कहीं चोरी छिपे व्यापार कर रहे है। हालांकि निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा ऐसे दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाही भी कर रही है।
इसी कड़ी में 20 मई को निर्धारित संध्या 5 बजे के बाद भी अपनी दुकानें खोलकर व्यवसाय कर रहे 4 दुकानदारों की दुकानों को रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले भाटागांव में जोन नगर निवेश विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए ताला लगाकर सीलबंद कार्यवाही की। जोन कमिश्नर श्री पाण्डेय ने बताया कि जोन के तहत भाटागांव क्षेत्र स्थित बाजार में आज निर्धारित 5 बजे के बाद भी व्यवसाय कर लॉकडाउन नियमों का खुलकर उल्लंघन करते मिले आकाश मोबाइल,माँ दुर्गा प्रोवीजन स्टोऱ , मोनिष इलेक्ट्रिकल्स एवं रिंग रोड नम्बर 1 स्थित पारेवारे शोरूम दुकान को नगर निगम जोन क्रमांक 6 की नगर निवेश विभाग की टीम ने तत्काल स्थल पर ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही दैनिक मानिटरिंग के दौरान की।