कोरबा। कुसमुंडा स्थित पानी फिल्टर प्लांट में कर्मचारियों को बंधक बना कर 50 मीटर केबल काटने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से केबल तार व एक बाइक भी जब्त की गई।
साउथ इस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड ;एसईसीएलद्ध की कुसमुंडा परियोजना के आवासीय परिसर में पेयजल आपूर्ति करने के लिए विकास नगर में फिल्टर प्लांट स्थापित है। यहां नियमित व ठेका कर्मी काम करते हैं। मंगलवार की रात अज्ञात चोर दीवाल फांद कर अंदर घुसे और वहां उपस्थित ठेका कर्मियों को डरा धमका कर एक कमरे में बंद कर 50 मीटर केबल काट कर भाग गए। घटना की रिपोर्ट बुधवार को सुरक्षा कर्मी संजय कुमार दुबे ने कुसमुंडा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए घटना की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया। जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सर्वमंगला रोड़ फोकटपारा कोरबा निवासी मुकेश पाल 45 वर्ष कापर वायर बेचने की फिराक में है। इस पर पुलिस ने मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले तो वह कुछ भी बताने से इंकार कियाए पर पुलिस के दबाव के आगे झुकना पड़ा। उसने बताया कि विकास नगर फिल्टर प्लांट में अपने दो अन्य साथी सर्वमंगला रोड फोकटपारा निवासी विजय कारड़ा पिता तिरथ दास 30 वर्ष व दीपक कुमार पटे पिता मन्नाू प्रसाद 22 वर्ष के साथ घुसा था और केबल वायर को हेक्सा ब्लेड से काट कर चोरी किए। पुलिस ने उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर केबल वायर का कापर वायरए घटना में प्रयुक्त बाइक व हेक्सा ब्लेड जब्त किया। आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।