Home मध्यप्रदेश मध्य प्रदेश में हार के बाद लोकसभा की तैयारी कर रही कांग्रेस,...

मध्य प्रदेश में हार के बाद लोकसभा की तैयारी कर रही कांग्रेस, निराश कार्यकर्ताओं में जोश भरने आएंगे पर्यवेक्षक

17
0

भोपाल
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बुरी तरह हार के बाद अब पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रही है। बता दें की 15 दिसंबर के बाद लोकसभा वार बनाए गए पर्यवेक्षक आएंगे और निराश कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। दिल्ली से आने वाले सभी पर्यवेक्षक बूथ स्तर पर बैठक करेंगे।

इसी के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक में पर्यवेक्षक उनकी कमियों को दूर करेंगे और प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक की रिपोर्ट वरिष्ठ नेतृत्व को देंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मध्य प्रदेश में 29 सीटों में से सिर्फ एक सीट मिली थी। इसलिए पिछली बार हुई हार से सबक लेते हुए पार्टी इस बार बहुत पहले ही लोकसभा की तैयारी में जुट गई है।