Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में नहीं खुलेगी शराब दुकान, ऑनलाइन आर्डर पर पिकअप की सुविधा…

छत्तीसगढ़ में नहीं खुलेगी शराब दुकान, ऑनलाइन आर्डर पर पिकअप की सुविधा…

38
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब की ऑनलाइन डिलीवरी लॉकडाउन अवधी में राज्य सरकार ने शुरू की थी, लेकिन मदिरा प्रेमियों के ऑनलाइन आर्डर के डाव में राज्य सरकार ने अपने फैसले में छूट दी है। सरकार अब ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद अपने क्षेत्रीय मदिरा दुकान से ऑनलाइन आर्डर समरी दिखने और ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद मदिरा प्राप्त कर सकेंगे।
सरकार के आबकारी विभाग से जारी आर्डर में स्पष्ट उल्लेख है कि शराब दुकानों से उन्हीं उपभोक्ताओं को शराब मुहैया होगी, जिन्होंने ऑनलाइन आर्डर किया है। इसके लिए दुकानों में उमड़ने वाली भीड़ पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का जिम्मा दुकान के सुपरवाइजर का होगा।