Home हेल्थ जिला अस्पताल को मिला 3 एनआईवी पीड़ितों को मिलेगी सुविधा : कलेक्टर

जिला अस्पताल को मिला 3 एनआईवी पीड़ितों को मिलेगी सुविधा : कलेक्टर

39
0

रेलटेक वेल्डिंग एंड इक्विप्मेंट इंडिया प्राइवट लिमिटेड के महाप्रबंधक ने प्रदान किया एनआईवी
रायपुर।
कोरोना संक्रमण के इस दौर में कोरोना संक्रमित लोगो को राहत देने के लिए कलेक्टर औऱ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को रेलटेक वेल्डिंग एंड इक्विप्मेंट इंडिया प्राइवट लिमिटेड के महाप्रबंधक आनंद शुक्ला ने एन आई वी,वेंटिलेशन सपोर्ट प्रदान किया।ज्ञात हो इसके पहले भी कंपनी द्वारा 5 एन आई वी,वेंटिलेशन सपोर्ट जिला प्रशासन को प्रदान किया गया था,जिसे जिला चिकित्सालय पंडरी को उपलब्ध कराया गया।इसी तरह श्री शुक्ला ने स्वयं की राशि से 3 एन आई वी,वेंटिलेशन सपोर्ट प्रदान किया,जिसे तत्काल जिला अस्पताल को उपलब्ध कराया गया।
कलेक्टर डॉ भारती दासन ने कहा कि दिए गए एन आई वी,वेंटिलेशन सपोर्ट से जिला चिकित्सालय के मरीजो को ज्यादा सुविधा मिल सकेगी। इसी तरह सीईओ डॉ सिंह ने कहा कि ऐसे संवेदनशील लोगो के कारण इस कोरोना महामारी से लड़ने में मदद मिली है।
नॉन-इनवेसिव वेंटिलेशन (एनआईवी) एक फेस मास्क के माध्यम से ऑक्सीजन (वेंटिलेशन सपोर्ट) की डिलीवरी है और इसलिए एंडोट्रैचियल एयरवे की आवश्यकता को समाप्त करता है। एनआईवी सांस लेने के काम को कम करके और गैस विनिमय में सुधार करके पारंपरिक यांत्रिक वेंटिलेशन के लिए तुलनात्मक शारीरिक लाभ प्राप्त करता है।
कलेक्टर औऱ सीईओ ने कंपनी और श्री शुक्ला द्वारा प्रदत्त एनआईवी के लिए आभार व्यक्त किया।