मुंगेली/ कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों की मदद का सिलसिला लगातार जारी है। संकटकाल की इस घड़ी में स्वयंसेवी, समाजसेवी संस्थाओं, दानदाताओं एवं व्यावसायिक संगठनों द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है।
मुंगेली कलेक्टर पी एस एल्मा का कहना था कोरोना महामारी की चैन तोड़ने के लिए कोविड नियमों का कड़ाई से पालन के साथ दानदाताओं का सहयोग मील का पत्थर साबित हो सकेगा.
दरअसल, छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और पीड़ित व जरूरतमंदों की मदद के लिए शासन-प्रशासन से जुड़कर हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। इसी तारतम्य में आईसीआईसीआई बैंक के पदाधिकारियों ने मुंगेली जिले में सहयोग का हाथ बढ़ाया है। आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधन की ओर से रीजनल हेड पंचानन त्रिपाठी और मुकुट भौमिक तथा शाखा प्रबंधक ने कलेक्टर पी.एम.एल्मा सीईओ रोहित व्यास से मुलाकात कर 20 नग ऑक्सीजन कॉन्सट्रेटर उपलब्ध कराया गया.
कलेक्टर ने कोरोना संकट काल में मरीजों एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए बैंक द्वारा स्वर्स्फूत रूप से प्रदत्त सहायता की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना से पीड़ित लोगों की जीवन रक्षा और मानवता की सेवा का समय है। ऐसे समय में बैंक ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। बैंक द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम और पीड़ितों की मदद के लिए सीएसआर मद से लगातार सहायता पहुंचाए जाने का काम किया जा रहा है। 20 नग ऑक्सीजन कन्स. मुंगेली जिले के कोविड मरीजों की मदद के लिए विशेष तौर पर बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया है।
कलेक्टर नेआईसीआईसीआई बैंक द्वारा कोविड मरीजों की सहायतार्थ प्रदत्त ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर क्षेत्र के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए रवाना करने के साथ ही बैंक पदाधिकारियों का आभार जताया।
इस अवसर पर कलेक्टर पी एस एल्मा सीईओ रोहित व्यास एवम सीएमएचओ मुंगेली के साथ डॉ आनंद माझी की उपस्थिति में 20 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर जिला प्रशासन को दिए गए। परंतु इस दौरान वहाँ उपस्थित जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी और बैंक के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, फ़ोटो में स्पष्ट देखा जा सकता हैं, ऐसे में जिले की जनता क्या सीख लेगी ?