कोरिया से सुरजीत सिंह रैना की रिपोर्ट
कोरिया/मनेंद्रगढ़। कोरोना वैक्सीन के डोज को लगाने में शासन द्वारा निर्धारित 45 वर्ष से ऊपर वैक्सीनेशन का 100% लोगों पर वैक्सीनेशन कर बोहरा समाज ने एक मिशाल पेश की है। पूरा बोहरा समाज ने ईद के उपलक्ष में सबसे बड़ी ईद मनाते हुए 45 वर्ष के ऊपर वाले समाज के 100% लोगों को वैक्सीनेशन करवाने वाला समाज बन गया है धर्मगुरु सैयदना साहब का आदेश था कि 15 से 16 मई के बीच सभी लोगों का टीकाकरण हो जाना चाहिए 16 मई से पहले कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से बचना नहीं चाहिए इसलिए समाज ने ईद के अवसर पर आदेश का पालन करते हुए देश हित में निर्णय लिया कि सभी लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित हो। मनेंद्रगढ़ बोहरा समाज के अंजुमन ए जमाली संस्था के सदस्यों ने बताया की ईद के मुबारक मौके पर 45 वर्ष से ऊपर वालों का 100% टीकाकरण पूरा किया इसी प्रकार सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक 17 मई को 18 प्लस वालों का भी 100% टीकाकरण हो गया हैं ।
इन दिनों देशव्यापी चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में मनेंद्रगढ़ बोहरा समाज ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया समाज के लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाकर इन्होंने मनेंद्रगढ़ में 100% लक्ष्य पूरा किया । बोहरा समाज प्रमुख ने कहा कि हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना पड़ेगा कोरोना संकट से निपटने का वैक्सीनेशन ही सबसे बेहतर माध्यम है विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस कोरोना वैक्सीनेशन कार्य में हम सभी को सहभागी बनना होगा । गौरतलब है कि बोहरा समाज का यह कदम अन्य समाज के लोगों के लिए भी अनुकरणीय है।