बिलासपुर संभाग/ बिलासपुर विधायक की निष्क्रियता की बातें सोशल मीडिया में आये दिन देखी जा रही हैं। भाजयुमो लाला भाभा के निशाने पर विधायक शैलेश पांडे रहते हैं और वह कोई भी मौका नहीं चूकते जब उन पर निशाना साधा जा सके। होम क्वॉरेंटाइन के दौरान विधायक शैलेश पांडे ने घर में बर्तन धोए । अमिताभ बच्चन की फिल्में देखी और घरेलू कार्य किए। इस की खबरें भी जब अखबार में छपी तो सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना होने लगी । भाजयुमो पदाधिकारी दस्तगीर भाभा ने भी इस बात को आड़े हाथों लिया और बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय की निष्क्रियता के चलते खुद का मुंडन करा लिया। लाला भाभा का आरोप है कि बिलासपुर विधायक छपास रोग से ग्रस्त हैं, इसलिए वे अपनी हर क्रियाकलाप की खबरें अखबारों में छपाते हैं। इसी विचारधारा के विरोध में उन्होंने भी मुंडन कराते हुए मीडिया को खुला पत्र लिखा कि मीडिया अब उनकी इस हरकत को भी अखबारों में स्थान दे और बताएं कि वे भी विधायक की तरह सुर्खियों में रहने के लिए किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हैं। भाजयुमो पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि कलेक्टर की अनुशंसा के बाद भी सिम्स में प्रशासक को व्यवस्था सुधार के लिए हैंडोवर के लिए सरकार आदेश पारित नहीं कर रही। इसके पीछे भी विधायक का हाथ है।उन्होंने आरोप लगाया कि सिम्स में सबसे ज्यादा मौतें हो रही है। जिला अस्पताल में दो बार ऑक्सीजन सप्लाई में बड़ी चूक हुई है, लेकिन विधायक को फोटो खींचाने से फुर्सत नहीं। लॉकडाउन के दौरान भी वे अक्सर निरीक्षण के नाम पर अपने मीडिया के कुछ खास लोगों को लेकर अस्पताल पहुंच जाते हैं। जिन पर कोई कार्यवाही नहीं होती। लाला भाभा ने बिलासपुर विधायक को बयान बहादुर बताते हुए कहा कि अब यहां की जनता उनकी असलियत जान गई है इसलिए उन पर पहले जैसा भरोसा नहीं रहा। विधायक ने वादा किया था कि विधायक निधि से 100 बिस्तर वाले एक मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा लेकिन यह वादा अब भी हवा में तैर रही है। उन्होंने विधायक पर केंद्रीय प्रतिष्ठानों पर दबाव बनाकर वसूली करने का भी आरोप लगाया। सिम्स में जारी भर्राशाही के लिए भी उन्होंने विधायक को ही दोषी ठहराया । उन्होंने कहा कि सिम्स की जिम्मेदार महिला पदाधिकारी विधायक की करीबी है इसलिए बार-बार शिकायतों के बाद उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती। टीकाकरण केंद्रों में अव्यवस्था पर विधायक चुप्पी साध लेते हैं और अमिताभ बच्चन की कौन सी फिल्म उन्होंने अभी देखी इस पर वे अधिक बात करते हैं। इन्हीं सब मुद्दों के विरोध में अपना सर मुंडवा कर भाजयुमो पदाधिकारी दस्तगीर लाला भाभा ने मौजूदा व्यवस्थाओं पर व्यंग्यात्मक प्रहार करने का प्रयास किया है। आपको बता दे कि विधायक शैलेश पांडेय जनता की नजर में खरे नहीं उतर पा रहे जिसके कारण उनकी कुर्सी डगमगाती नजर आ रही हैं, अगर ऐसे ही उनकी निष्क्रियता रही तो जनता उसे अगली बार चलता कर देगी।