Home छत्तीसगढ़ कन्नौजिया क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आरक्षक पुष्पराज सिंह के संदिग्ध...

कन्नौजिया क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि मंडल ने आरक्षक पुष्पराज सिंह के संदिग्ध मौत के संबंध में अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से मिलकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की..

191
0

मुंगेली/ कन्नौजिया क्षत्रिय समाज के होनहार युवा की मौत रहस्यमयी साबित होती जा रही है । आज समाज के अध्यक्ष बी एल परिहार एवं पतिनिधि मंडल ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक , बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव , आई जी रतनलाल डांगी से मिलकर समाज के होनहार युवा स्वर्गीय पुष्पराज के संदिग्ध मौत के संबंध में मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग किए । साथ ही आई जी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री , गृहमंत्री एवं डी जी पी के नाम ज्ञापन सौंपकर आरक्षक पुष्पराज के संदिग्ध परिस्थिति में हुए मौत का उच्चस्तरीय सीबीआई जांच की मांग किया गया । परिजनों ने जांजगीर जिला के पुलिस अधीक्षक , एसडीओपी एवं थानेदार के ऊपर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए अंदेशा जाहिर किया है कि घटना की मजेट्रीयल जांच किया जा रहा है वह निष्पक्ष नही हो सकता जांच कर रहे अधिकारी अपने समकक्ष या अपने से बड़े अधिकारी के खिलाफ जांच करने में निष्पक्षता नही बरत पाएंगे । ऐसे परिस्थिति में परिजनों ने उच्चस्तरीय सीबीआई जांच कराने की मांग की है , ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके । जिस परिस्थिति में पुष्पराज सिंह की लाश 13 मई की रात सड़क के किनारे मिला है परिजनों ने आशंका जाहिर किया है कि ये मामला सड़क दुर्घटना का नही हो सकता , साजिश के तहत पुष्पराज सिंह की हत्या किया गया है । परिजनों ने बताया कि दुर्घटना के कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया में पुष्पराज ने यह आशंका जाहिर किया था कि उसकी हत्या हो सकती है या उनके खिलाफ गलत आरोप लगाकर एफआईआर करते हुए फसाया जा सकता है , जिस पर उसने सोशल मीडिया में स्पष्ट लिखा है कि उसके खिलाफ पुलिस अधीक्षक जांजगीर , एसडीओपी तथा थानेदार राय साजिश कर सकते हैं ।और उनके अंदेशा के अनुसार 13 मई की रात आरक्षक पुष्पराज की सड़क दुर्घटना में मौत अनेको संदेह को जन्म दे रहा है । मुंगेली जिला के ग्राम मदनपुर निवासी पुष्पराज सिंह की सहृदयता की तारीफ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी किया था जब पुलिस विभाग के एक अदना सा आरक्षक ने अपने पूरे एक साल का वेतन कोरोना के चलते मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिया था । मुख्यमंत्री ने आरक्षक पुष्पराज की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था कि पुष्पराज सिंह की कोरोना महामारी काल मे इस तरह का सहयोग अनुकरणीय है । आज ऐसे संवेदनशील व समाज के होनहार युवा का असामयिक मौत से पूरा कन्नौजिया क्षत्रिय समाज स्तब्ध है , और इस संदिग्ध मौत की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करने प्रतिनिधि मंडल ने संभाग के आई जी रतनलाल डांगी से मिले । प्रतिनिधि मंडल में समाज के अध्यक्ष बी एल परिहार , उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह , करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह परिहार , समाज के पूर्व सचिव व वरिष्ट अधिवक्ता रघुवीर प्रताप सिंह सहित अनेक लोग शामिल रहे ।