टेमरी ग्रामीणजनो से की बातचीत, गांव में खाद्य,किराना सब्जी दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली
महासमुंद। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ से लगे सीमावर्ती जिलों के बॉर्डर में प्रवेश करने वाले लोगो की कोविड जांच संबंधी निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए आज कलेक्टर ने उड़ीसा की सीमा पर बनाई गई टेमरी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस मौक़े पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा साथ थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने अन्य राज्यों से वापस आने वाले छत्तीसगढ़ वासियों को रुकने की कि गई व्यवस्था क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया। यहां मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। साथ ही निर्देश भी दिया गया कि किसी को यहां प्रवेश करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो बशर्ते उनका कोई जांच पूर्ण हो चुका हो ।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भागवत जायसवाल ने बताया कि सीमा में प्रवेश करने वालों की बक़ायदा कोविड जाँच और उनका ताप भी जांचा जा रहा हैैं। जिन्होंने 72 घंटे पूर्व कोविड-19 जांच कराई है उनकी रिपोर्ट चेक की जा रही है । साथ ही यदि वह आकस्मिक स्थिति में प्रवेश करना चाहते हैं तो जारी पास या संबंधित दस्तावेज की जांच उपरांत उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है।
लोगों को वाहनों में तीन प्रकार के मार्गदर्शी सूचक स्टीकर लगाए जाते हैं जोकि छत्तीसगढ़ से बाहर राज्यों के लिए, अन्य जिलों के लिए तथा महासमुंद के अन्य ब्लॉक के लिए जाने वाले होते हैं ताकि रास्ते में इनकी वाहनों की पहचान संबंधी दिक्कत ना हो। यहां प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों का कोविड-19 टेस्ट अनिवार्यता किया जाता है उनके रिपोर्ट नेगेटिव आने की स्थिति में उन्हें संबंधित स्थानों के लिए गंतव्य पास दिया जाता है।
कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि आने वाले श्रमिकों के लिए छायादार जगह पानी की व्यवस्था रुकने की व्यवस्था एवं उनके खाने की व्यवस्था करने कहा । साथ ही उन्होंने एंबुलेंस या किसी आकस्मिक वाहन को बिना देर किए उनके अस्पतालों के लिए रवानगी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
कलेक्टर श्री सिंह ने इसके साथ उनकी टीम के द्वारा टेमरी ग्राम में ग्रामीणजनो से बातचीत की और लॉकडाउन के दौरान उन को होने वाली दिक्कतों के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने गांव में खाद्य,किराना सब्जी दवाइयों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली । साथ ही मनरेगा कार्य संचालन के संबंध में पूछताछ की और लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने का समझाइस दी गयी।