नई दिल्ली
टेक्नो का नया स्मार्टफोन Tecno Spark GO 2024 जल्द लॉन्च होगा। फोन की लॉन्चिंग 4 दिसंबर को भारत में होगी। टेक्नो स्पार्क गो 2024 सीरीज को हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन को ड्यूल डीटीएस स्पीकर के साथ पेश किया जा सकता है। टेक्नो स्पार्क गो 2024 में सेगमेंट फर्स्ट डीटीएस ड्यूल स्टीरियो स्पीकर सपोर्ट दिया जा सकता है। इसमें बाकी स्मार्टफोन के मुकाबले 400 फीसद ज्यादा लाउड म्जूजिक बजता है।
फोन में मिलेगा हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट
टेक्नो स्पार्क गो 2024 स्मार्टफोन में एक डायनेमिक पोर्ट दिया जा सकता है। साथ ही सेगमेंट फर्स्ट 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन डॉट-इन डिस्प्ले के साथ आएगा। मतलब स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी स्मूथ रहेगा। फोन में कॉलिंग और चार्जिंग अलर्ट मिलता है।
मिलेगा दमदार बैटरी बैकअप
TECNO स्पार्क गो 2024 स्मार्टफोन को 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। टेक्नो स्पार्क गो 2024 एक अफोर्डेबल स्मार्टफोन होगा। साथ ही इसे बिक्री के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और नजदीकी रिटेल आउटलेट्स स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
कैमरा सेंसर सपोर्ट
फोन 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट के साथ आएगा। साथ ही फोन को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 13 मेगापिक्सल का एआई कैमरा दिया जाएगा। साथ ही 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।