रायपुर। पीएससी और व्यापम परिक्षाओं की तैयारी के लिए रायपुर में निशुल्क कोचिंग का नया बैच शुरू किया गया है। विकास परिषद द्वारा संचालित यह निशुल्क कोचिंग 1 दिसंबर से रायपुर के टिकरापारा स्थित नूतन उच्चतर माध्यमिक शाला में शुरू की गई है। संस्था से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोचिंग का समय शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक है, जो सोमवार से शनिवार तक संचालित किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक रविवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक निशुल्क मॉडल टेस्ट पेपर भी आयोजित किया जा रहा है। विकास परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को राज्य सेवा जैसी महत्वपूर्ण परिक्षाओं की तैयारी का अवसर प्रदान किया जाता है। यह संस्था ऐसे बच्चों के लिए वर्ष 2006 से निशुल्क कोचिंग का संचालन कर रही है। संस्थान प्रतिभागियों की सुविधा के लिए एसी लायब्रेरी, स्टडी सेंटर एवं माइंड पॉवर के लिए ध्यान की कक्षाएं भी निशुल्क उपलब्ध करा रहा है। साथ ही मुख्य परीक्षा के लिए राइटिंग स्किल भी सिखाया जा रहा है। इच्छुक विद्यार्थी संस्थान कार्यालय में पंजीयन कराकर प्रवेश ले सकते हैं।