न्यायालय बाल कल्याण समिति ने कार्रवाई के लिए पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा
लखनऊ। न्यायालय बाल कल्याण समिति की सदस्य डॉक्टर संगीता शर्मा ने बताया कि लखनऊ के घंटाघर में सीएए, एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रही महिलाओं का प्रदर्शन स्थल पर बच्चों को लाना गलत है। इसके लिए समिति ने ऐसी महिलाओं को चिह्नित कर नोटिस भेजने और उनको बच्चों को घर भेजने का निर्देश दिया है।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बच्चों को उनके अभिवावक तनाव नहीं दे सकते। शिक्षा, खेल, समय और भोजन बच्चों के अधिकार में आता है। जो अभिभावक उनको शिक्षा से दूर कर रहे हैं और भोजन की जगह उपवास करा रहे है, वे भी गलत कर रहे हैं। बच्चों से प्रदर्शन कराना तो पूरी तरह से गलत है और इसमें जो भी लोग शामिल मिलेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बाल कल्याण समिति ने उत्तर प्रदेश के हर जिले में जहां भी प्रदर्शन में बच्चों को शामिल किया गया है, वहां पर कार्रवाई के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश को लिखा गया है। जो बच्चे अपने मर्जी से प्रदर्शन में शामिल होते हुए पाये जाएं तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जानी चाहिए।