Home छत्तीसगढ़ गंगरेल बांध में पिकनिक मनाने आये दो लोगों की नाव पलटने से...

गंगरेल बांध में पिकनिक मनाने आये दो लोगों की नाव पलटने से मौत

204
0

बांध में तेज हवा व लहर के चलते नाव में पानी भरने से हुआ हादसा
धमतरी।
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के गंगरेल बांध में पिकनिक मनाने आये दो लोगों की नाव पलटने से मौत हो गई। वहीं एक मासूम बच्ची बहाव में लापता हो गई है अन्य दो लोगों को बांध से निकालकर अस्पताल में भर्ती किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के अंतर्गत गंगरेल बांध में पिकनिक मनाने अकलाडोंगरी थाना ग्राम कोलियारी से 12 लोग घूमने आये थे। मंगलवार की शाम चार बजे बांध में घूमने के लिए एक नाव पर सवार होकर सैर कर रहे थे तभी तेज हवा आने के चलते बांध में तेज लहर उठने लगा जिसके चलते नाव में पानी भर गया। पिकनिक के दौरान कुछ लोग नाव में बैठकर टिक टाक वीडियो बना रहे थे। वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया गया है। नाव में पानी भरते देख सभी लोग नाव से पानी निकालने में जुट गए इसी दौरान नाव पलट गई व नाव में मौजूद सुमित्रा नाग 16 वर्ष पिता नरेश नाग ग्राम नया कोलियारी और निवेदिका कांगे 3 वर्ष बाजार पारा नारायणपुर की मौत हो गई। वहीं नीराबाई मंडावी 23 वर्ष ग्राम कोंडेजुगा थाना कांकेर एवं दुर्गेश्वरी कांगे पानी में डूबने के चलते घायल हो गई इन्हें गोताखोरों की मदद से निकालकर चारामा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। हादसे के दौरान लक्ष्मी मंडावी 5 वर्ष पिता कीर्तन मंडावी की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं। नाव पलटने के दौरान जिन लोगों को तैरना आता था वे तैरकर बांध से बाहर निकल गए।