रायपुर.
राजधानी रायपुर में आईएएस अधिकारी के बंगले में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की चपेट में दो गाड़ियां भी आ गई। जिससे दोनों गाड़ियां जलकर खाक हो गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया।
दमकल कर्मियों के काफी मशकत के बाद आग पर काबू पाया है। आग लगने से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना रायपुर के ऑफिसर्स कॉलोनी की है, जहां बीते मंगलवार को शाम चार बजे आईएएस अफसर सुधाकर खलखो के बंगले में आग लग गई। इस समय उनकी ड्यूटी तेलंगाना में हो रहे चुनाव में लगाई गई है। बंगले जब आग लगी तो अफसर की फैमिली शोपिंग के लिए बाजार गई हुई थी। बंगले में मौजूद काम कर रही नौकरानी ने आईएएस अधिकारी की पत्नी को कॉल कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने गंज थाना प्रभारी और डायल 112 को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल कर्मी घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर रायपुर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि आग में दो गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं।