Home देश भूकंप के बाद प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री शाह ने मुख्यमंत्री से की...

भूकंप के बाद प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री शाह ने मुख्यमंत्री से की चर्चा, हालात का लिया जायजा

56
0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की भूंकप से हुए जान और माल के नुकसान का जायजा लिया तथा पूर्वोत्तर के इस राज्य को हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन भी दिया। मोदी ने ट्वीट कर कहा, असम के विभिन्न हिस्सों में आए भूकंप के सिलसिले में मुख्यमत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की। हरसंभव केंद्रीय मदद का उन्हें आश्वासन दिया। असम के लोगों के कुशल-क्षेम की कामना करता हूं।
असम में भूकंप के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थिति का आकलन करने के लिए असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल से बात की है। अमित शाह ने कहा कि केंद्रीय सरकार असम की जनता के साथ मजबूती से खड़ी है।
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के झटके पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों समेत पूरे क्षेत्र में महसूस किए गए।उन्होंने बताया कि भूकंप सुबह सात बजकर 51 मिनट पर सोनितपुर जिले में आया।इसके बाद सात बजकर 58 मिनट और आठ बजकर एक मिनट पर भूकंप के दो और झटके महसूस किए गए। ये भूकंप के झटके क्रमश: 4.3 और 4.4 तीव्रता के दर्ज किए गए।क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए और लोग घबराहट में अपने घरों तथा अन्य स्थानों से बाहर निकल आए।सोनितपुर के जिला मुख्यालय तेजपुर, गुवाहाटी और कई अन्य स्थानों में कई इमारतों में दरारें आ गई।हताहतों के संबंध में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।