Home छत्तीसगढ़ कोरोना से माँ की मौत के बाद बेटी ने डिप्रेशन में की...

कोरोना से माँ की मौत के बाद बेटी ने डिप्रेशन में की आत्महत्या… मुंगेली सोनार पारा की घटना…

2729
0

मुंगेली/ वर्तमान में कोरोना का डर लोगों में इस कदर हावी हैं कि लोग बेबस होकर अपनों को खोते देख रहे हैं और अवसाद में आकर आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। कोरोना लोगों को गहरे तक अवसाद से भर रहा है। उस पर अकेलापन लोगों को आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर कर रहा है । ऐसी ही एक घटना मुंगेली में सामने आई है, जहां सोनार पारा में रहने वाली 35 वर्षीय गोल्डी सोनी नाम की युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। सोनार पारा में रहने वाले स्वर्गीय संतोष सोनी की अविवाहित पुत्री गोल्डी सोनी अपनी मां के साथ रहती थी। बंटवारे के बाद दोनों भाई अपने परिवार के साथ अलग रह रहे थे। कुछ दिनों से मां कोरोना संक्रमित थी। मुंगेली के अवध अस्पताल में इलाज के दौरान 2 दिन पहले गोल्डी की मां का निधन हो गया, जिसके बाद गोल्डी को अकेलेपन ने इस तरह घेर लिया की उसमें जीने की इच्छा ही खत्म हो गई। उसने शायद पहले से ही यह तय कर लिया था, तभी तो उसने शुक्रवार कोनकुछ लोगों को फोन लगा कर कहा भी था कि वे उससे मिलकर अपना बकाया रकम ले जाए । यहां तक की मरने से पहले गोल्डी सोनी ने उन सभी का हिसाब बनाया था जिन्हें उसे पैसे देने थे ।उसने हिसाब के साथ पैसे अपने भाई विक्रांत को दे दिए थे, ताकि वह बकायेदारों को भुगतान कर सके। शुक्रवार शाम को जब गोल्डी सोनी के भाई विक्रांत सोनी ने उसे फोन लगाया तो गोल्डी ने फोन रिसीव नहीं किया। इससे भाई को संदेह हुआ और उसने उसके घर में झांक कर देखा, जहां फंदे से लटकती उसकी लाश का कुछ हिस्सा नजर आया ।पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी गई लेकिन रात हो जाने की वजह से पुलिस शनिवार को कार्यवाही के लिए पहुंची, जहां बड़ी मुश्किल से शटर काटकर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो कमरे में गोल्डी सोनी की फांसी के फंदे पर लटकती लाश नजर आई। लोग अंदेशा जता रहे हैं कि शायद गोल्डी सोनी को भी कोरोना हो गया था, जिस वजह से उसने यह कदम उठाया। वही विवाह ना होने और अब मां की भी मौत हो जाने के बाद गोल्डी सोनी पूरी तरह से अकेली हो गई थी और इस अकेलेपन से वह भीतर तक इतना डर गई कि उसने खुदकुशी का इरादा कर लिया। कई लोग जो अपने किसी परिजन से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं उनके इस दुनिया से चले जाने के बाद उनके मन में भी उनके साथ जाने की इच्छा बलवती हो जाती है। शायद गोल्डी सोनी के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ होगा। उसे लगा है कि वह मौत को गले लगाकर अपने मां के पास पहुंच जाएगी। चिकित्सकों के अनुसार यह कदम हताशा, निराशा और अवसाद के चलते उठाए गए लग रहे हैं । पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।