Home शिक्षा लॉकडाउन में मिला आइडिया, बना दी छत्तीसगढ़ की पहली सोशल मीडिया साइट…

लॉकडाउन में मिला आइडिया, बना दी छत्तीसगढ़ की पहली सोशल मीडिया साइट…

217
0

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से युवा इंजीनियर ने अपने साथी के साथ मिलकर फेसबुक व व्हाट्सएप की तरह राज्य की पहली सोशल मीडिया साइट काकरतहस.कॉम बनाई है। लोग अब इस सोशल साइट पर अपना अकाउंट भी बना रहे हैं।
अम्बिकापुर के बौरीपारा निवासी इंजीनियर ऋषभ जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर हुए लॉकडाउन में आइडिया आया कि क्यों न छत्तीसगढ़ राज्य की सोशल मीडिया साइट बनाई जाए, इसी पर काम करते हुए साथी मो. ताहिर अंसारी के साथ मिलकर मैंने राज्य की पहली सोशल मीडिया साइट काकरतहस.कॉम बनाई। इस साइट पर नये फ्रेन्ड्स बना भी बनाए जा सकते हैं, वहीं फोटो वीडियो शेयर कर सकते हैं।
ऋषभ ने कहा कि काकरतहस.कॉम को छ्त्तीसगढ़ का फेसबुक भी कहा जा सकता है। काकरतहस शब्द छ्त्तीसगढ़ी भाषा से लिया गया है।