रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
लाकडाउन में कोई भी भूखा नहीं रहेगा -कमिश्नर
रायगढ़ । जिला कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन एवम नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के मार्गदर्शन में दिहाड़ी मजदूरों को सुखा राशन पैकेट वितरण किया गया।
13अप्रेल 2021 को लगे लाकडाउन में दिहाड़ी मजदूरों के समस्याओ को देखते हुये नगर निगम ने कलेक्टर के हाथों लेबर चौक में उपस्थित लगभग 200 से 250 दिहाड़ी मजदूरों को सूखे राशन के पैकेटों का वितरण किया था, जिले में लॉक डाउन लग गया जिससे दिहाड़ी मजदूरों का काम प्रभावित हों रहा है, ऐसे में उनके सामने खाने पीने की समस्या पैदा हो गयी थी, जिसे देखते हुये कलेक्टर भीम सिंह व निगम कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने राशन पैकेटों का वितरिण किया। सभी पैकेटों में 5 किलो चावल 1 किलो दाल एक पाव तेल 1 किलो आलू व 1 किलो प्याज सोयाबीन बड़ी मसाला नमक हल्दी मिर्ची तथा आटा दिया गया गया था।
उस दिन करीब 100 से 150 मजदूरों को राशन नहीं मिल पाया था, क्योंकि वह उस दिन उपस्थित नहीं थे। इसी के मद्देनजर आज उन सभी को नगर निगम प्रांगण में बुला कर राशन वितरण किया गया।
जिससे कि इन मजदूरों को भी इस लोक डाउन के दरमियान खाने-पीने की दिक्कत ना हो। और साथ ही साथ यह भरोसा भी दिलाया कि आगे भी किसी प्रकार की कोई तकलीफ होने से नगर निगम जिला प्रशासन हर संभव मदद करने को प्रयासरत रहेगा।
पिंकी एवम परदेशी ने बताया कि लॉक डाउन में हमारा काम नही चल रहा है बच्चों को खिलाने पिलाने में दिक्कत आ रही थी बीते दिनों कलेक्टर सर ने राशन दिया था किंतु हम नही ले पाए थे आज पुनः निगम के आयुक्त ने हमारे अध्यक्ष के हाथों खबर कराया तो हम निगम आये हमे सूखा राशन मिला जिला और निगम प्रशासन को हम धन्यवाद देते है।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने कहा कि
प्रथम चरण में कलेक्टर सर के द्वारा एवं नगर निगम के सौजन्य से लगभग 200 राशन पैकेट दिए गए थे आज सौ से डेढ़ सौ दिए गए उस दिन जो नियमित ठेका में चले गए थे अनुपस्थित थे आज काम से बाहर आ गए हैं उनके पास कोई काम नहीं है नगर निगम में जो अतिरिक्त सुखा राशन था उनको दिए गए हैं 14 दिन के खाने के लिए पर्याप्त राशन है नगर निगम क्षेत्र में कोई भी जरूरतमंद भूखा नहीं रहेगा ना ही सुविधा से वंचित रहेगा इसलिए नगर निगम रायगढ़ इनकी सुध लगातार लेते हुए उन्हें राशन मुहैया कराएगा।
मकरध्वज मालाकार राजस्व निरीक्षक ने बताया कि आयुक्त सर के निर्देशन में आज दिहाड़ी मजदूरों को सुखा राशन बांटे, आगे भी किसी प्रकार की समस्या आएगी तो उनका सहयोग किया जाएगा।