मुंबई.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन का मानना है कि बेहतरीन प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम वर्तमान विश्व कप में अन्य टीमों की तुलना में बड़े अंतर से सर्वश्रेष्ठ नजर आती है। भारत ने गुरुवार को श्रीलंका को 302 रन के विशाल अंतर से हराया जो उसकी लगातार सातवीं जीत है। इससे उसने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह सुरक्षित की।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 357 रन बनाए और उसके बाद श्रीलंका को 19.4 ओवर में 55 रन पर ढेर कर दिया। इस तरह से उसने विश्व कप में रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। एथरटन ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में कहा,''वह (भारतीय टीम) अन्य टीमों की तुलना में बड़े अंतर से सर्वश्रेष्ठ टीम नजर आती है। उनके पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है। यह ऐसी चीज है जो मेरे लिए वास्तव में विशेष है।''
उन्होंने कहा,''वह एक बहुत अच्छी ऑलराउंड टीम है लेकिन जिस तरह से उन्होंने मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ और इससे पहले लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी की वह लाजवाब है। उनके तेज गेंदबाज शुरू में ही हावी होकर विकेट हासिल कर रहे हैं जिससे स्पिनरों का काम आसान हो जाता है।''
एथरटन ने कहा,''उनके पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है। मुझे नहीं पता कि मैंने कभी भारत का इतना बेहतर तेज गेंदबाजी आक्रमण देखा। जब मैं खेला करता था तब जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद तथा जहीर खान अच्छे गेंदबाज थे। उनके पास बहुत अच्छे गेंदबाज रहे हैं लेकिन अभी तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के रूप में उनके पास सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है।''