भोपाल
मध्य प्रदेश के 68वें स्थापना दिवस पर इस बार चुनाव आचार संहिता का साया रहा। हर साल लाल परेड पर ग्राउंड पर होने वाले बड़े आयोजन इस बार नहीं हुए। लेकिन मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क में राष्ट्रगीत वंदे मातरम, राष्ट्रगान जन गण मन और मध्य प्रदेश गान का सामूहिक गायन हुआ।
सुबह 11 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में आयोजित मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया। प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी इस दौरान मौजूद रहे। इस मौके पर संस्कृति विभाग की टीम द्वारा रंगारंग देश भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आयोजन में सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और विभाग अध्यक्षों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए थे। इसके चलते सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में आयोजित इस समारोह में भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।