कलेक्टर ने कोरोना की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक कार्य कराने के निर्देश दिए
रायपुर । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर ने कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक कराए जाने के निर्देश अनुविभागीय दंडाधिकारियो को दिए हैं। कलेक्टर ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र, नगर पालिक निगम के साथ साथ अन्य नगरीय निकायों में पूरी क्षमता से कोविड-19 की टेस्ट सैंपलिग करवाने को कहा है।
कलेक्टर ने अनुविभागीय दंडाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जिले के विकासखण्ड मुख्यालय में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर की सहायता से एक सप्ताह के भीतर 100 बेड ऑक्सीजन फैसिलिटी युक्त कोविड केयर बनवाए ।
कलेक्टर ने ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य अमले की सहायता से एक्टिव सर्विलांस कार्य कराने को कहा है। उन्होंने कहा है कि किसी भी नगरीय या ग्रामीण क्षेत्र में कोई हॉट स्पॉट हो तो वहां कंटेनमेंट जोन बनाकर सभी आवश्यक कार्रवाई तत्काल पूरी की जाए।
कलेक्टर ने अनुविभागीय दंडाधिकारियों को समुचित संख्या में श्मशान / कब्रिस्तानों को कोविड-19 से मृत्यु की दशा में उपयोग करने हेतु आदेश जारी करने के लिए अधिकृत किया है। उन्होंनेे कहा है कि कोविड-19 से मृत्यु की दशा में शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल अनुसार अंतिम संस्कार की व्यवस्था संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी या ग्राम पंचायत सरपंच/सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने कोरोना वायरस (कोविड-19) नियंत्रण हेतु टीकाकरण के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा है।