जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर शहीदों को किया नमन
नई दिल्ली। भारत में आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है, इसी के साथ हिन्दू नववर्ष भी शुरू हो गया है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने देशावसियों को नवरात्रि, नववर्ष के साथ-साथ बैसाखी, गुड़ी पड़वा और नवरेह की बधाइयां दीं हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है। पीएम ने लिखा कि देशवासियों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं, जय माता दी! यह पावन अवसर हर किसी के जीवन में हर्षोल्लास लेकर आए।
पीएम मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं हैं। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि शक्ति उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। जगत जननी मां जगदम्बा से प्रार्थना है कि सभी का जीवन सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और सौहार्द से परिपूर्ण करें।
जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर पीएम मोदी ने शहीदों को किया नमन
इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी पर शहीदों को किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि। उनका साहस, वीरता और बलिदान हर भारतीय को ताकत देता है।
गौरतलब है कि 13 अप्रैल 1919 दुनिया के इतिहास की वह काली तारीख है जिस दिन एक ब्रिटिश अफसर (जनरल डायर) ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में हजारों निहत्थे लोगों पर गोलियां चलवाई थी। इस घटना में सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो गई थी। इस तारीख को भारतवासी कभी नहीं भुला सकते हैं।