Home छत्तीसगढ़ लॉकडाउन में वीरान हुई राजधानी की सड़कें, पुलिस का चप्पे-चप्पे पर पहरा

लॉकडाउन में वीरान हुई राजधानी की सड़कें, पुलिस का चप्पे-चप्पे पर पहरा

120
0

बेवजह बाहर निकलने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, दर्ज होगी एफआईआर
रायपुर।
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने राजधानी में कलेक्टर ने लॉकडाउन लगा दिया है। इस दौरान बाहर निकलने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। लॉकडाउन को लेकर रायपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। जिले की सीमाओं पर पुलिस बल तैनात किया गया है वहीं शहर के अंदर हर चौक चौराहों पर बैरिकेटिंग कर दी गई है।
गौरतलब है कि मेडिकल इमरजेंसी के अलावा किसी भी वजह से लोगों को निकलने की साफ मनाही है। इसके अलावा यात्रा की अनुमति रहेगी, इसलिए लोगों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट तक जाने की छूट रहेगी। बिना वजह सड़कों पर निकलने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
इस दौरान बेवजह सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। बता दें कि लॉकडाउन के दौरान शहर में 45 और जिले की सीमा पर 9 जगहों पर चेकिंग पाइंट बनाए गए हैं। हर थाने की 2-2 पेट्रोलिंग पार्टी मुस्तैद रहेगी।