रायपुर। उद्योग संचालक ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ में कार्यरत् समस्त औद्योगिक इकाइयों एवं संगठनों के अध्यक्ष एवं सदस्यों से राज्य शासन के जारी दिशा-निर्देशों का पालन एवं कोरोना वैक्सिनेशन सुनिश्चित किए जाने की अपील की है।
उद्योग संचालक ने राज्य में कार्यरत् सभी औद्योगिक इकाइयों के अध्यक्षों को पत्र प्रेषित कर औद्योगिक इकाइयों एवं संगठनों से जुड़े सदस्यों सहित वहां कार्यरत् अधिकारियों-कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का पात्रता अनुसार कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण करवाए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य शासन द्वारा टीकाकरण का यह चरणबद्ध कार्यक्रम शासकीय एवं निजी संस्थाओं में संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों को टीका लगवाने के निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने सभी जिलों के उद्योग विभाग को मुख्य महाप्रबंधक एवं महाप्रबंधक को उद्योग कार्यालयों में कार्यरत् पात्र अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी कोरोना वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करने को कहा है। इसके साथ ही जिलों में कार्यरत् औद्योगिक इकाइयों में भी कार्यरत् अधिकारियों-कर्मचारियों को उनकी पात्रता के अनुसार वैक्सिनेशन सुनिश्चित कराने और इसकी जानकारी उद्योग संचालनालय को भिजवाने के निर्देश दिए है।
Home हेल्थ औद्योगिक इकाइयों व संगठनों के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित परिजनों के कोरोना वैक्सिनेशन की...