Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों का किया 12 को गढ़चिरौली बंद का एलान…

नक्सलियों का किया 12 को गढ़चिरौली बंद का एलान…

53
0

एनकांउटर के विरोध में दी धमकी
राजनांदगांव ।
29 मार्च को गढ़चिरौली के कुरखेड़ा इलाके हुए एनकाउंटर के विरोध में नक्सलियों ने 12 अप्रैल को गढ़चिरौली बंद की धमकी दी है। नक्सलियों ने बार्डर के हिस्से में पर्चे फेंककर इसकी जानकारी दी है। नक्सली इस दौरान किसी तरह की घटना को भी अंजाम दे सकते हैं, जिसे देखते हुए फोर्स अलर्ट हो गई है। बार्डर में जिले की फोर्स भी लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
टीसीओसी के लिए जुटे नक्सलियों के साथ गढ़चिरौली पुलिस की 29 मार्च को मुठभेड़ हुई थी। इसमें कुख्यात नक्सली रुसी राव सहित पांच नक्सली ढेर हो गए थे। नक्सलियों ने पर्चे फेंककर बताया है कि इस एनकाउंटर से उनके संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है। जिसके विरोध में नक्सली गढ़चिरौली में एक दिन का पूर्ण बंद बुला रहे हैं।
नक्सलियों ने इलाके के ग्रामीणों, व्यावसायियों को भी अपनी दुकानें बंद रखने और आवाजाही नहीं करने की धमकी दी है। गढ़चिरौली एसपी अंकित गोयल ने बताया कि बौखलाए नक्सली पर्चे फेंककर ऐसी हरकत कर रहे हैं। हम अभी भी उनसे सरेंडर करने की अपील करते हैं। ऐसी धमकी का इलाके में कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा। 12 अप्रैल को भी सबकुछ सामान्य रहेगा।