जामुल। नगर पालिका क्षेत्र जामुल अंतर्गत अवैध प्लाटिंग करने वाले के ऊपर कार्यवाही जारी है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र नायक ने जानकारी दिया कि पालिका क्षेत्र में बिना कालोनाईजिंग के प्लाटिंग करने वालों के ऊपर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। पूर्व में सत्रह लोगों को नोटिस जारी किया गया जो शासन के नियमों के विपरीत भूमि विक्रय कर रहे थे। साथ ही दो लोगों कुणाल जायसवाल एवं जितेन्द्र अग्रवाल के खिलाफ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गई है। सी.एम.ओ. नायक ने बताया कि किसी भी हालात में अवैधानिक कार्य करने वालों को बक्सा नहीं जायेगा।
नपा प्रशासन की कार्यवाही शासन के निर्देशानुसार चलता रहेगा। साथ ही आम जनता को भी अवगत कराया जाता है कि वे ऐसे भूमि का क्रय विक्रय न करें जो अवैध प्लाटिंग के श्रेणी में आते हैं । इससे नुकसान एवं परेशानी तो होगी साथ ही कार्यवाही के दायरे में भी आयेंगे जो कानूनी होगी। श्री नायक ने बताया कि अवैध खरीदी बिक्री को रोकने के लिए आम जनता से अपील है कि वो जमीन के संबंध में नगर तथा ग्राम निवेश से भूमि की उपयोगिता के संबंध में जानकारी ले सकते हैं। साथ ही नगर पालिका जामुल क्षेत्र में लायसेंसी कालोनाइजर के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्राय: यह सज्ञान मे आता है कि भूमि को टुकड़ों में बेच कर बीच का व्यक्ति लाभ कमाता है और खरीदने वाला परेशानी में आ जाता है इसलिए इस प्रकार के जमीन की खरीदी न करें एवं भविष्य की परेशानी से बचें ।