नई दिल्ली। भारत बायोटेक कंपनी की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। भारत बायोटेक की वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल में तीसरा डोज भी दिया जाएगा। इस क्लीनिकल ट्रायल के लिए भारत बायोटेक को सेंट्रल ड्रग स्टैण्डर्ड कंट्रोलर आर्गेनाईजेशन की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी से अनुमति मिल गई है। वैक्सीन के दूसरे चरण का ये एक्सटेंशन है। इसमे वैक्सीन की दूसरी डोज के 6 महीने बाद ये तीसरी डोज दी जाएगी। इसके बाद अगले 6 महीने तक इसका फॉलोअप किया जाएगा। इस ट्रायल में तीसरी डोज 6 माइक्रोग्राम की होगी।
पहली और दूसरी डोज़ के बाद करीब 81% एफिकेसी मिलती है जो क्लीनिकल ट्रायल से सामने आया है। ऐसे में अगर तीसरी डोज दी जाए तो क्या एफिकेसी बढ़ेगी इस पर रिसर्च होगी। माना जा रहा है कि जल्द ही ट्रायल शुरू हो सकती है। ये ट्रायल वहीं होंगे और उन्ही वालंटियर पर होंगे जो दूसरे चरण में शामिल थे।