Home छत्तीसगढ़ आनलाइन आईडी लेकर सट्टा खिलाने वाले 5 व खरीदी-बिक्री करने के आरोप...

आनलाइन आईडी लेकर सट्टा खिलाने वाले 5 व खरीदी-बिक्री करने के आरोप में 1 गिरफ्तार

106
0

रायपुर

वुड 777 एवं जेम्स 777 आनलाइन सट्टा वेबसाइट की आईडी लेकर सट्टा खिलाने के आरोप में 5 व आईडी की खरीदी-बिक्री करने वाले 1 आरोपी को गुढियारी व तिल्दा नेवरा की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने नगदी सहित दो लाख रुपये का सामान जप्त किया है।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना मिली कि गुढियारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भारत माता चौक के पास एक व्यक्ति आईडी लेकर मोबाइल फोन से सट्टा का संचालन कर रहा है। एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट तथा माना व गुढियारी पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर पर दबिश दिया और एक एक आरोपी पराधन साहू जो कि कबीर नगर का रहने वाला है तो गिरफ्तार किया। उसके पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर मोबाईल फोन आईडी लेकर सट्टा संचालित करना पाया गया, सट्टा संचालन हेतु आईडी के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोगांव स्थित महामाया ट्रेडर्स के संचालक आकाश अग्रवाल से आॅनलाईन सट्टा संचालन करने हेतु आई.डी. प्राप्त करना बताया गया। साथ-साथ रामगोपाल जैन एवं रूपेश वर्मा के द्वारा भी आकाश अग्रवाल से सट्टा संचालन के लिए आईडी प्राप्त कर आनलाईन सट्टा संचालन करना बताया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आकाश अग्रवाल, रामगोपाल जैन एवं रूपेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा वुड 777 एवं जेम्स 777 नाकम आनलाइन  सट्टा वेबसाइट की आईडी लेकर संचालित करना पाया गया। आकाश अग्रवाल ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा आनलाइन  सट्टा संचालन एवं बिक्री के लिए आईडी गुढियारी निवासी आशीष वासवानी से प्राप्त करना एवं आईडी का भुगतान उसके कर्मचारी देवेन्द्र नगर निवासी आकाश खटवानी नामक व्यक्ति को करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आकाश खटवानी की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 नग मोबाइल फोन एवं नगदी रकम 50,000 रुपए कुल कीमती लगभग 2,00,000 रुपए जब्त किया गया।

इसी प्रकार थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के नेतृत्व में आईडी लेकर आनलाइन  सट्टा संचालित करने वाले आरोपी मनोज सोनी निवासी बीएनबी स्कूल के पास को भी गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपी आशीष वासवानी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है।