Home छत्तीसगढ़ न्यायाधीशों का बड़े पैमाने पर तबादला, हाई कोर्ट ने किया आदेश जारी

न्यायाधीशों का बड़े पैमाने पर तबादला, हाई कोर्ट ने किया आदेश जारी

65
0

बिलासपुर। हाई कोर्ट ने जिला व अधीनस्थ न्यायालयों में कार्यरत न्यायाधीशों का बड़े पैमाने पर तबादला आदेश जारी किया है। इसके तहत अब बिलासपुर जिला न्यायालय में सुषमा सावंत नई जिला न्यायाधीश होंगी। वहीं यहां पदस्थ जिला न्यायाधीश अरविंद वर्मा को रायपुर भेजा गया है।
हाई कोर्ट ने उच्च न्यायिक सेवा के अंतर्गत जजों का बुधवार को थोक में स्थानातंकरण आदेश जारी किया है। इसके तहत बिलासपुर के जिला सत्र न्यायाधीश अरविन्द कुमार वर्मा अब रायपुर में जिला सत्र न्यायाधीश बनाए गए हैं। इसी तरह महासमुंद जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुषमा सावंत को बिलासपुर में पदस्थ किया गया है।
हाईकोर्ट से जारी आदेश के अनुसार आठ जिलों के जिला एवं सत्र न्यायाधीशों का तबादला किया गया है। वहीं 59 अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तबादले से प्रभावित हुए हैं। इस आदेश में 59 प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश भी इधर से उधर किए गए हैं। जबकि छह विशेष न्यायाधीशों का तबादला आदेश जारी कर उन्हें दूसरे जिलों में पदस्थ किया गया है।
जिन छह जिला न्यायाधीशों का तबादला किया गया है, उनमें बलराम प्रसाद वर्मा को अंबिकापुर से कोरबा, राकेश बिहारी घोरे कोरबा से अंबिकापुर, जयदीप विजय निमोंकर कवर्धा फैमिली कोर्ट से डिस्ट्रिक्ट जज बेमेतरा, भीष्म प्रसाद पांडेय जशपुर से जिला न्यायाधीश महासमुंद, सिराजुद्दीन कुरैशी फैमिली कोर्ट धमतरी से जिला न्यायाधीश बलरामपुर और अनीता डहरिया फैमिली कोर्ट बेमेतरा से जशपुर में जिला न्यायाधीश के पद पर पदस्थ की गई हैं।
00शर्मा होंगी जेओटीआइ की डायरेक्टर
जारी आदेश के तहत हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ ज्यूडिशियल एकेडमी के डायरेक्टर को भी बदल दिया है। दुर्ग में पदस्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गरिमा शर्मा को अकादमी की नई संचालक की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह रायगढ़ में पदस्थ प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवेंद्र कुमार को हाई कोर्ट की लीगल सर्विस कमेटी बिलासपुर में सचिव बनाया गया है।