Home छत्तीसगढ़ जनता नही चाहती कोई भूमाफिया बने मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष…भाजपा-कांग्रेस दोनों ही...

जनता नही चाहती कोई भूमाफिया बने मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष…भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टियां नपा अध्यक्ष बनाने जकांछ और निर्दलीय पार्षदों का दरवाजा खटखटाने में लगी…

903
0

मुंगेली/ नगरीय निकाय चुनाव के संपन्न होते ही कांग्रेस और भाजपा में नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लेकर उठापटक शुरू हो गया है, दोनों ही प्रमुख पार्टियों को अपने ही पार्टी के विभिषणों से खतरा है, अभी हाल ही में संपन्न हुये नगरीय निकाय चुनाव में मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र के 22 वार्डो में भाजपा को 11 और कांग्रेस को 9 सीटें मिली है वही एक सीट जकांछ और एक सीट निर्दलीय को मिली है जिसके चलते किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नही मिला इसीलिये नगर पालिका अध्यक्ष का सपना देखने वाले भाजपा-कांग्रेस के नवनिर्वाचित पार्षदगणों द्वारा अभी से गुणा-भाग करना शुरू कर दिये है जो धनबल से संपन्न विजयी पार्षद है वह अपने सर्मथन में दूसरे पार्षदों को जुटाने हर तरह के हथकंडे अपना रहे है तथा बैंठकों का सिलसिला लगातार जारी है, भाजपा कांग्रेस में कई प्रत्याशी ऐसे है जिन्होंने चुनाव से पूर्व ही अपने आपको नगरपालिका के अध्यक्ष पद का दावेदार माना जा रहा था, भले ही पार्टी के आलाकमान की ओर से उन्हें कोई हरी झंडी न मिली हो। अब जब चुनाव संपन्न हो गया है और भाजपा जब बहुमत के अंतिम पड़ाव में है, और अध्यक्ष पद के लिये भाजपा को केवल एक ही पार्षद चाहिये ऐसे में वे जकांछ या निर्दलीय पार्षदों का सहारा लेने नही चुकेंगे, अगर भाजपा इसमें सफल हो जाती है तो कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फिर सकता है। अब दिलचस्प बात ये है कि दोनों पार्टियों के विजयी हुये पार्षदों को संभालकर रखने की सबसे महत्वपूर्ण जवाबदारी आलाकमान की है वरना जनता का विश्वास खोने में जरा भी देरी नही लगेगी।
इसी बीच मुंगेली की जनता में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष कोई भूमाफिया न बने, क्योंकि अगर ऐसा होता है तो मुंगेेली की स्थिति और भी खराब होती जायेगी, पहले से ही मुंगेली में अवैध प्लाटिंग के खेल का हो-हल्ला मचा हुआ है। अभी फिलहाल कांग्रेस के पास अध्यक्ष पद हेतु पुराने चेहरे में चार बार के पार्षद बने अरविंद वैष्णव, प्रदेश सचिव के पद पर रहते हुये भारी मतों से पार्षद बने हेमेन्द्र गोस्वामी तथा युवाओं में नई पैंठ बना चुके अभी हाल ही में चुनाव जीते मनु सोनी शामिल है तो वही दूसरी ओर भाजपा में सबसे कद्दावर और पार्टी से छात्र जीवन से सक्रियता से जुड़े मोहन मल्लाह, गायत्री आनंद देवांगन, तथा अभी हाल ही में चुनाव पूर्व भाजपा में आकर विजयी हुये पार्षद संतूलाल सोनकर है। भाजपा-कांग्रेस के द्वारा अध्यक्ष पद को लेकर बनाये जाने वाले चुनावी समीकरण में जकंाछ पार्षद चंद्रशेखर यादव और निर्दलयी पार्षद सोनी जांगड़े की सबसे अहम भूमिका है। अब देखना है कि नगर पालिका अध्यक्ष पद का ताजपोशी किसकी होती है ?