Home छत्तीसगढ़ मंत्री अकबर ने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए 45 लाख तथा गंधर्व-आदिवासी...

मंत्री अकबर ने कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के लिए 45 लाख तथा गंधर्व-आदिवासी समाज के लिए दिए 30 लाख

84
0

कवर्धा। मंत्री एवं कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहम्मद अकबर ने विधायक निधि से विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 45 लाख रुपये से अधिक की स्वीकृति प्रदान की है। कीर्तन शुक्ला निज सहायक विधायक कार्यालय कवर्धा ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया और मंत्री मोहम्मद अकबर की अनुशंसा पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बोड़ला विकासखंड के ग्राम चिल्फी में कबीर चबूतरा के पास मंच निर्माण के लिए 2.5 लाख रुपये ग्राम कुसुमघटा के कब्रिस्तान में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए ₹3 लाख तथा ग्राम भोंदा में रामबाई भक्तिन प्रांगण में मंगल भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम भादूटोला ग्राम पंचायत पवनतरा में शीतला मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, नगर पालिका परिषद कवर्धा में गंधर्व समाज 10 लाख रुपये तथा आदिवासी बैगा समाज 20 लाख 43 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत निर्माण कार्यों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बोड़ला जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा और मुख्य नगरपालिका अधिकारी कवर्धा को क्रियान्वयन एजेंसी बनाया गया है। उपरोक्त निर्माण कार्यों की स्वीकृति पर गंधर्व समाज आदिवासी बैगा समाज समाज संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, ग्रामवासी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने मंत्री एवं विधायक मोहम्मद अकबर प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।