Home देश अब तक 331 करोड़ रुपये की नकदी और शराब जब्त : चुनाव...

अब तक 331 करोड़ रुपये की नकदी और शराब जब्त : चुनाव आयोग

79
0

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के पहले चरण से पहले चुनाव आयोग ने इन राज्यों से 331 करोड़ रुपये की नकदी, शराब, नशीली दवाएं और बहुमूल्य धातुएं जब्त की हैं। चुनाव आयोग ने मंगलवार तक की बरामदगी का ब्योरा दिया।
आयोग ने मार्च में ही पहले चरण के मतदान की अधिसूचना जारी की है और महज 15 दिन के भीतर इतने बड़े पैमाने पर जब्ती हुई है। इससे साफ है कि चुनावी राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और केंद्र शासित पुडुचेरी में बेहिसाब बेनामी धन, शराब, नशीली दवाओं और तोहफों के माध्यम से वोटरों को लुभाने का काम शुरू हो गया है। आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक 127.64 करोड़ की बरामदगी तमिलनाडु से हुई।
इसमें 50.86 करोड़ की नकदी, 1.32 करोड़ की शराब, 35 लाख की नशीली दवाएं, 14.06 करोड़ के कीमती तोहफे और 61.04 करोड़ की कीमती धातुएं बरामद हुई हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल से 112.59 करोड़ की बरामदगी हुई है। इसमें 19.11 करोड़ नकद, 9.72 करोड़ की शराब, 47.40 करोड़ की नशीली दवाएं और 6.93 करोड़ की बहुमूल्य धातुएं जब्त की गईं।
आयोग की टीम ने असम में कुल 63.75 करोड़ का सामान पकड़ा है। इसमें 11.73 करोड़ की नकदी, 17.25 करोड़ की शराब, 27.09 करोड़ की नशीली दवाएं, 4.87 करोड़ के तोहफे और 2.82 करोड़ की बहुमूल्य धातुएं हैं। पुडुचेरी से 5.72 करोड़ और केरल से 21.77 करोड़ की नकदी व सामानों की बरामदगी हुई है।
निष्पक्ष चुनाव के लिए 295 पर्यवेक्षक तैनात
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के दौरान काले धन की आमद को रोकने, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए खासी सतर्कता बरती है। प्रभावी निगरानी के लिए इन राज्यों में 295 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।