Home छत्तीसगढ़ राजस्व बढ़ाने मुंगेली CMO ने किया सराहनीय पहल…जनप्रतिनिधियों सहित VIP नेताओं को...

राजस्व बढ़ाने मुंगेली CMO ने किया सराहनीय पहल…जनप्रतिनिधियों सहित VIP नेताओं को चुनाव लड़ने NOC के लिए पटाने होंगे सारे कर-शुल्क…निवासरत मकान में भी नहीं होना चाहिए कोई कर बकाया…

498
0

मुंगेली/ आगामी महीने में नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई हैं, साथ ही पार्टियों से जुड़े कई नेताओं के द्वारा टिकट मिलने के पहले ही नगर पालिका में अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया जा रहा हैं। नेताओं, जनप्रतिनिधियों और चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वालों ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, कईयों ने तो अभी से मानसिकता बना लिया है कि उन्हें पार्टी टिकट दे तो ठीक और नही देगी तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। इसी क्रम में चुनाव की तैयारी में जुड़े लोगों के द्वारा सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज एकत्र करना शुरू कर दिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेली नगर पालिका में वर्तमान पार्षदों के अलावा पार्टियों के दिग्गज भी नोड्यूज के लिए आवेदन कर रहे हैं, जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र पात्रे के द्वारा सराहनीय प्रयास करते हुए नगर पालिका में राजस्व की बढ़ोत्तरी के लिए एक बहुत ही अच्छी पहल की जा रही हैं, जिसके तहत उन्हीं व्यक्तियों को नोड्यूज दिया जाएगा जो उस मकान में निवासरत हैं और उस मकान का किसी भी प्रकार का कोई कर नगर पालिका में बकाया नहीं हैं, अगर कोई नोड्यूज के लिए आवेदन कर रहा हैं और जिस मकान में वह निवासरत हैं वहाँ किसी भी प्रकार का कोई कर शेष हैं तो ऐसे में उसे नोड्यूज प्रदान नही किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका में दोनों प्रमुख पार्टीयो के दिग्गजों ने नोड्यूज के लिए आवेदन किया हैं, जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने टिप करते हुए उल्लेख किया है कि मकान का बकाया राशि जमा किया जाए। इससे नगर पालिका के राजस्व में बढ़ोत्तरी होगी।