Home छत्तीसगढ़ रबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

रबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

71
0

बड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने आग पर पाया काबू
भिलाई।
शहर के स्थित सोमवार देर रात एक रबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतना भयानक था कि आसपास का इलाका काले धुएं के गुबार से भर गया था। सूचना के बाद घटना स्थल पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ी आग को बुझाने की प्रक्रिया जारी रही। फायरकर्मियों ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से फैक्ट्री में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। हालंकि आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चला है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम ढाबा स्थित इंडस्ट्री रॉयल एलास्टोमर्स प्राइवेट लिमिटेड है। यहां रबर और प्लास्टिक के उत्पाद बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए बनाए जाते हैं। फैक्ट्री में रखे रबर के स्टॉक में रात करीब 10.30 बजे आग लग गई। सूचना मिलने पर फायरकर्मी मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक आग की ऊंची लपटें उठ रही थीं और आसपास का इलाका काले धुएं के गुबार से भर गया था। स्थिति को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम से भी फायर ब्रिगेड बुलाई गई।
हाईटेंशन तार के नीचे आग लगी होने से आ रही थी दिक्कतें
जहां पर आग लगी थी, उसके ठीक ऊपर से हाईटेंशन लाइन गई हुई थी। उसमें सप्लाई चालू थी। ऐसे में फायरकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने का काम शुरू किया। रबर में लगी आग बार-बार भड़क उठती। आग पर पानी डालने के कारण काला और जहरीला धुआं भर रहा था। इसके चलते भी फायरकर्मियों को समस्या आ रही थी। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पा लिया।