Home राजनीति नंदीग्राम में धमसान : आज नामांकन भरेंगीं ममता, सुवेंदु रोड-शो में दिखाएंगे...

नंदीग्राम में धमसान : आज नामांकन भरेंगीं ममता, सुवेंदु रोड-शो में दिखाएंगे दम…

59
0

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है। विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम रण स्थल बनेगा, जिसकी रणभेरी आज बजने वाली है। बुधवार यानी आज प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी दोनों नंदीग्राम में अपने राजनीतिक दांव लगाएंगे। जहां एक ओर ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। वहीं इसी सीट से भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी रोड शो करेंगे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार दोपहर 2:30 बजे एसडीओ के दफ्तर में नामांकन भरेंगी। ममता बनर्जी नामांकन करने से पहले नंदीग्राम में शिव मंदिर जाएंगी और उसके बाद एक मार्च करेंगी। कुछ कार्यकर्ताओ से मुलाकात भी करेंगी। इसके बाद हेलिकॉप्टर से हल्दिया के लिए रवाना होंगी। वहां नामांकन करने के बाद ममता बनर्जी नंदीग्राम वापस आएंगी और 11 मार्च को महाशिवरात्रि की पूजा के बाद घोषणा पत्र जारी करेंगी। इसके बाद कोलकाता लौट आएंगी।
सुवेंदु का रोड शो आज सुबह 10 बजे से …
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी आज सुबह 10 बजे नंदीग्राम के टेंगुआ मोड़ से रोड शो शुरू करेंगे। यह रोड शो जानकीनाथ मंदिर तक रहेगा। इसके बाद सुवेंदु नए चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। सुवेंदु अधिकारी इसी सीट से दो दिन बाद यानी 12 मार्च को पर्चा भरेंगे।
मंदिर और मजार गईं ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को नंदीग्राम में एक मंदिर और एक मजार पर गई और कहा कि वह विभाजनकारी राजनीति में यकीन नहीं रखती हैं। नंदीग्राम में उनका मुकाबला पूर्व करीबी सहयोगी और अब प्रतिद्वंद्वी सुवेंदु अधिकारी से है। टीएमसी प्रमुख ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने के बाद यहां अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के साथ स्थानीय मजार में जियारत की और फिर नजदीक के मां चंडी मंदिर में प्रार्थना की।
इसके बाद बनर्जी सड़क किनारे एक गुमटी पर गईं और ग्राहकों के लिए चाय बनाई।उन्होंने कहा, “ मैं यहां सभी की सेवा के लिए हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वे किस वर्ग से ताल्लुक रखते हैं… 100 फीसदी लोग मेरे साथ हैं। शिवरात्रि (बृहस्पतिवार) पर मैं नंदीग्राम में मेरे घर के पास मंदिर में पूजा करूंगी। स्थानीय लोगों से बातचीत करूंगी और फिर अपना नामांकन दाखिल करूंगी।”
सूत्रों के मुताबिक, सीपीएम आज शाम को नंदीग्राम सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है। बता दें कि इस बार नंदीग्राम में भीषण संग्राम होने वाला है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ रही है और भाजपा ने भी नंदीग्राम से सुवेंदु अधिकारी के नाम का एलान किया है।