Home छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के सूचना शिविर के माध्यम से लोगों तक पहुंच रही...

जनसंपर्क विभाग के सूचना शिविर के माध्यम से लोगों तक पहुंच रही जानकारी

54
0

बिलासपुर। जनसंपर्क विभाग के सूचना शिविर व छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाई जा रही है। आज इस शिविर का आयोजन तखतपुर ब्लाक के गांव बीजा में हुआ। इस अवसर पर ग्रामीणों ने रुचि से छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सूचना शिविर के माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। शिविर में जनमन, संबल, किसान डायरी सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता के हित में अनेक निर्णय लिए हैं, इसका लाभ प्रदेश के सभी वर्गों के नागरिकों को मिल रहा है।
शिविर का आयोजन सरपंच रामकुमार टंडन की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। हाट बाजार में आए ग्रामीण अशोक साहू ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से किसानों को बड़ी राहत मिली है। कोविड काल होने के बावजूद शासन ने किसानों के साथ पूरा सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि गोधन योजना के माध्यम से भी पशुपालकों को प्रोत्साहन मिल रहा है। रामफल राही ने बताया कि सरकार ने गोधन न्याय योजना शुरू किया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिली है। जमुना बाई ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं की बेहतरी के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित की हैं। शिविर में पंच ललित कुमार, भुवन कुमार, प्रेम मिरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।