Home हेल्थ कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 16,838 नए मामले, 113 मौत

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 16,838 नए मामले, 113 मौत

54
0

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के 16,000 से ऊपर नए मामले दर्ज किए गए। एक महीने के बाद कुल मामलों की संख्या 1,11,73,761 हो गई, जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की तादाद 1,08,39,894 हो गई हे।
एक दिन में कुल 16,838 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 113 नई मृत्यु के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,548 हो गई।
देश में कोविड-19 का सक्रिय कैसलोड बढ़कर 1,76,319 हो गया है, जिसमें कुल संक्रमणों का 1.55 प्रतिशत शामिल है।
इस बीमारी से ठीक होने वाले पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 1,80,05,503 हो गई, जो 97.03 फीसदी की राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर में तब्दील हो गई, जबकि मामले में मृत्यु दर 1.41 फीसदी है।
भारत की कोविड-19 टैली ने 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। आईसीएमआर के अनुसार, बृहस्पतिवार को परीक्षण किए गए 7,61,834 नमूनों के साथ 21,99,40,742 नमूनों का 3 मार्च तक परीक्षण किया गया है।