Home छत्तीसगढ़ स्कूल जा रहे छात्र को तेज रफ्तार बाइक संवार ने मारी टक्कर,बाल...

स्कूल जा रहे छात्र को तेज रफ्तार बाइक संवार ने मारी टक्कर,बाल बाल बचा

79
0

डौंडीलोहारा से शैलेश ओटवानी की रिपोर्ट
डौंडीलोहारा।
शुक्रवार को सुबह लगभग साढ़े 9 बजे नगर के हृदय स्थल विवेकानंद चौक पर सदर लाइन की ओर से स्कूल जाने के लिए मेन रोड क्रॉस कर रहे कक्षा 8 वी में पढ़ने वाले छात्र भावेश यादव पिता राकेश यादव (14 वर्ष) को दल्लीराजहरा की ओर से आ रहे एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी तथा बाइक डिवाइडर से जा टकराई।घटना में सायकल सवार स्कूली छात्र बाल बाल बच गया ।उसे पैर,हाथ, कलाई व सिर पर सामान्य चोट आई है।घटना के बाद उसे नगरवासीयो की मदद से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर इलाज कराया गया।दुर्घटना में स्कूली छात्र की सायकल बुरी तरह छत्तिग्रस्त हो गयी वही डिवाइडर में टकराने से बाइक का अगला हिस्सा भी बुरी तरह छत्तिग्रस्त हो गया।
मुख्य मार्ग में तेज रफ्तार वाहनो से लगातार बढ़ रही दुर्घटनाये:-
ज्ञात रहे कि दलीराजहारा राजनंदगाव मुख्य मार्ग पर ही नगर का पुराना नगर पंचायत चौक, विवेकानंद चौक,पुराना बस स्टैंड व मस्जिद चौक स्थित होने से यहां हमेशा भीड़भाड रहती है।मुख्य मार्ग पर कई असामाजिक व शरारती तत्वों द्वारा अक्सर तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए देखे जाते है साथ ही कई बस व ट्रक संचालक भी तेज गति से वाहन चलाते है ऐसे में लगातार दुर्घटनाओ में इजाफा हो रहा है वही मुख्य चौक चौराहो पर हमेशा दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है।नगर के ताराचंद लोढा, दिलीप बाफना, माया ठाकुर,नरेंद्र यादव,नरेंद्र लुंकड़,शोभा राजपूत,नारायण सिन्हा,भवरलाल चोपड़ा,संदीप कसार, पलाश गुप्ता,कान्हा टांक व अन्य ने मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने,ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने व ब्रेकर बनाकर गति नियंत्रित करने की मांग शांसन प्रशासन से की है ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।