Home हेल्थ कोरोना टीकाकरण : 74% लोगों ने निजी अस्पताल में लगवाया टीका

कोरोना टीकाकरण : 74% लोगों ने निजी अस्पताल में लगवाया टीका

72
0

नई दिल्ली। एक मार्च से कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इसके तहत अब 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। ये टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिया जा रहा है। निजी अस्पतालों में 250 रुपये फीस ली जा रही है। टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में दूसरे दिन यानी मंगलवार को 74 फीसदी लोगों ने निजी अस्पतालों में टीका लगवाया।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में मंगलवार को 11,655 लोगों टीका लगाया गया। इनमें 74 फीसदी लोग लोगों निजी अस्पतालों में टीका लगवाया। सरकारी अस्पताल में सिर्फ 3063 लोगों ने ही टीका लगवाया। अधिकारियों के अनुसार, ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि दिल्ली में ज्यादातर टीकाकरण स्थल निजी अस्पतालों में हैं। दिल्ली में 308 टीकाकरण स्थलों में से 136 निजी अस्पतालों में हैं जबकि केवल 56 सरकारी अस्पतालों में हैं। एक कारण ये भी हो सकता है कि बुजुर्ग लोग निजी अस्पतालों में बेहतर सुविधा मिलने की वजह से जाना पसंद कर रहे हैं।
50 लाख लोगों ने को-विन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया
केंद्र सरकार ने मंगलवार को बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण के लिए को-विन पोर्टल पर सोमवार सुबह से अबतक 50 लाख लोगों ने बिना किसी परेशानी के पंजीकरण कराया है। बुजुर्गों (60 साल से अधिक उम्र) और 45 से 60 साल उम्र गंभीर बीमारियों से ग्रस्त करीब 2.08 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है।
पहले दो चरण में मंगलवार एक बजे तक टीके की 1,48,55,073 खुराक दी जा चुकी थी जिनमें से 67,04,856 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक दी गई है जबकि 25,98,192 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई है। इनके अलावा अबतक 53,43,219 अग्रिम मोर्चा पर तैनात कर्मियों को भी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।