Home देश गडकरी ने टोल प्लाजा की रियल-टाइम निगरानी प्रणाली की शुरूआत की

गडकरी ने टोल प्लाजा की रियल-टाइम निगरानी प्रणाली की शुरूआत की

93
0

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज नई दिल्ली में एक समारोह में टोल प्लाजा की रियल-टाइम निगरानी प्रणाली की शुरूआत की। इस अवसर पर श्री गडकरी ने कहा कि टोल प्लाजा पर फास्टैग के लागू होने से इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह में सुधार के साथ ही व्यापार में सुगमता आई है। उन्होंने कहा कि इससे समय और ईंधन की भी बचत हो रही है। सरकार ने 15 फरवरी की मध्यरात्रि से फास्टैग को अनिवार्य कर दिया है। बिना फास्टैग वाले वाहनों को देशभर में इलेक्ट्रॉनिक टोल प्लाजा पर दोगुना भुगतान करना पड रहा है। श्री गडकरी ने कहा कि सरकार 2025 तक देश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के तौर-तरीकों पर भी काम कर रही है। राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण के बारे में श्री गडकरी ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के 11 महीनों में ग्यारह हजार किलोमीटर से अधिक सडक का निर्माण किया गया और रोजाना 33 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री भी उपस्थित थे।