नई दिल्ली। भारत मेडागास्कर को एक हजार मीट्रिक टन चावल और हाइड्रोक्लोरोक्विीन-एचसीक्यू की एक लाख टिकिया भेज रहा है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि मेडागास्कर के दक्षिणी भाग में भीषण सूखे के कारण आए संकट से निपटने के लिए इन सामग्रियों की खेप भेजी जा रही है। मंत्रालय ने बताया कि यह मानवीय सहायता आईएनएस जलाश्व पर लादकर तीन मार्च को यहां से रवाना किया जाएगा जो वहां 21 से 24 मार्च के बीच पहुंचेगा। विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने मेडागास्कर के विदेश मंत्री को फोन करके भेजी जाने वाली इस सहायता की जानकारी दी।