रायगढ़ से सुशील पांडेय की रिपोर्ट
रायगढ। मादा हाथी और उसके शावक को मिलाने वन विभाग अब महावत का सहारा लेगी।ताकि दोनों को एक साथ मिला सके।
पिछले कुछ दिनों से मादा हाथी व उसका शावक रायगढ़ वन मंडल के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सारंगढ़ वन परिक्षेत्र में मादा हाथी ने दो लोगों की जान भी ले ली, वहीं रविवार को मादा हाथी अपने शावक से भी बिछड़ गई। ऐसे में वन अमला के लिए परेशानी पहले से अधिक बढ़ गई, पर वन विभाग के अधिकारियों के मार्गदर्शन में दोनों पर लगातार वनकर्मी निगरानी कर रहे हैं। ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो जाए। वहीं सोमवार को मादा हाथी गोमर्डा अभ्यारण्य क्षेत्र के पास पहुंच गई हैं, तो उससे कुछ दूर में हाथी शावक मौजूद है। ऐसे में अब शावक को उसकी मां के पास तक पहुंचाने के लिए एक महावत को वन अमला के द्वारा बुलाया जा रहा है। ताकि बिछड़ा हुआ शावक अपनी मां के पास पहुंच जाए।
शावक से बिछड़ने के बाद मादा हाथी हो गई है गुस्सैल
सारंगढ़ क्षेत्र में एक मादा हाथी अपने शावक से बिछड़ने के बाद आक्रमक हो गई है।अब तक दो लोगो को पटकर मार डाला है।जिसे उस क्षेत्र के लोगो मे दहशत का माहौल है।