मुंगेली/ अभी हाल ही में पिछले दिनों शक्ति माई मंदिर में चढ़ावे की राशि के विवाद को लेकर वहाँ के पुजारी शंकर साहू ने अपनी ही बहन शारदा साहू पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था..जिसके चलते आरोपी पुजारी शंकर साहू और उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया..आपको बता दे अभी हाल ही में मंदिर व्यवस्था की हालत बिगड़ गई हैं.. क्योंकि मंदिर में प्रज्वलित ज्योत कलश की देख रेख व उसमें तेल और घी डालने को लेकर राशि विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं,, ऐसे में श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश देगा गया..मामलें की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन की ओर से मुंगेली एस डी एम और सिटी कोतवाली टी आई आशीष अरोरा अपनी टीम लेकर शक्ति मंदिर पहुँचे, जिस पर उन्होंने भी पाया कि मंदिर एवं ज्योत प्रज्वलित की व्यवस्था बिगड़ती जा रही हैं…मंदिर में रह रहे लोगो ने बताया कि दान और ज्योत प्रज्वलित के लिए काटे गए लाखों रुपये को आरोपी शंकर साहू रखा हैं जो अभी जेल में है, जिसके चलते मंदिर में ज्योत और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था नही की जा रही,,साथ ही शहर से भारी संख्या में भक्तजन मंदिर पहुँच मंदिर की सुचारू व्यवस्था और मंदिर को अपने नियंत्रण में रख संचालन के लिए जिला प्रशासन से आग्रह किया है तथा वहाँ एक नए पुजारी की तुरंत नियुक्ति की मांग की गई हैं…एस डीएम ने मंदिर पहुँच दान पेटी को तहसीलदार के निगरानी में सीलबंद करने निर्देश दिया तथा प्रज्वलित ज्योत के लिए तुरंत तेल वैगरह व्यवस्था के लिए निर्देश दिया गया..हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी और बहुत सारे प्रज्वलित ज्योत तेल के अभाव में स्वतः ही शांत हो गए..जिससे श्रद्धालुओं में भारी नाराजगी हैं बाद में कई श्रद्धालुओं ने तेल के लिए व्यवस्था किया गया! मंदिर परिसर के दानपेटी को सीलबंद कर नवरात्र बाद खोल उसका हिसाब कर मंदिर की व्यवस्था और नियुक्त पुजारी को उनके मेहनताना देने की बात जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कही…तथा मंदिर के समस्त दान व चढ़ावे की राशि का हिसाब किताब/लेखा जोखा रखने कहा गया…