Home छत्तीसगढ़ बालोद में पाची सिनेमा की हुई शुरुआत, पूर्व विधायक सिन्हा बोले यह...

बालोद में पाची सिनेमा की हुई शुरुआत, पूर्व विधायक सिन्हा बोले यह सिनेमा नहीं बालोद के लिए गहना है

196
0

बालोद से सुप्रीत शर्मा की रिपोर्ट

अतिथियों ने कहा अब हमें लग्जरी सिनेमा देखने के लिए दूसरे जिले में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, छत्तीसगढ़ का बेस्ट सिनेमा में नाम होगा पाची सिनेमा का

बालोद। रविवार की शाम को 7 बजे बालोद शहर के आकांक्षा टावर में पाची सिनेमा का शुभारंभ हुआ। सांखला परिवार द्वारा स्थापित किए गए इस पाची सिनेमा के शुभारंभ पर पहुंचे अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने कहा कि सांखला परिवार का यह प्रयास सराहनीय है। यह सिनेमा नहीं बालोद के लिए एक गहना है। अब जब कभी कोई मेहमान हमारे घर आएंगे तो उन्हें हम यह गर्व से कह सकेंगे कि चलो अब आपको हम लग्जरी सिनेमा दिखाते हैं। यह परेशानी भी दूर हो जाएगी कि अगर कोई शादी के लिए लड़की देखने जाए और वह पूछे कि बालोद में क्या खास है तो हम उन्हें बता सकेंगे कि बालोद में पाची सिनेमा है। जो छत्तीसगढ़ का बेस्ट सिनेमा है। इसी तरह शुभारंभ पर पहुंचे डॉ प्रदीप जैन ने कहा कि यह बालोद के लिए गौरव का क्षण है। जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की रही होगी पर उस कल्पना को सांखला परिवार ने साकार कर दिया। वाकई में जिस तरह से इस सिनेमा को डिजाइन किया गया है, बनाया गया है वह काबिले तारीफ है। और ऐसी सिनेमा हमें बड़े-बड़े शहरों में भी देखने को नहीं मिलती है। अब हमें लग्जरी सिनेमा का आनंद लेने के लिए दुर्ग-भिलाई या अन्य बड़े शहर में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि बालोद वासियों के लिए एक सपना था जो साकार हो गया। सिनेमा हॉल की साउंड सर्विस जबरदस्त है। शुभारंभ के बाद आए हुए अतिथियों व पत्रकारों को साइबर क्राइम पर आधारित साउथ की फिल्म चक्र का रक्षक दिखाया गया। जिसकी कहानी भी अच्छी है। दर्शकों के लिए यह सिनेमा आज 1 मार्च से शुरू होगा। जहां आनंददायक आरामदायक सीट पर बैठकर लोग फिल्म देख सकेंगे। इस उद्घाटन के अवसर पर प्रमुख रूप से पाची सिनेमा के संस्थापक ताराचंद सांखला, समकित सांखला, कृष्णा दुबे, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल यादव, बंटी शर्मा, एसडीएम राम सिंह ठाकुर, टी आई गैंदसिंह ठाकुर सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी के अलावा पत्रकारों में बृजेश कुमार पांडेय, शिव जयसवाल, बंटी देवांगन, दीपक यादव, नितेश वर्मा, नरेश श्रीवास्तव, स्वाधीन जैन, अबरार सिद्धकी, सुप्रीत शर्मा, संजय सोनी, जय प्रकाश सिन्हा, अरुण उपाध्याय सहित अन्य मीडिया कर्मी मौजूद रहे। टिकट की दर 100,150 व 250 रहेगी । कोरोना के खतरे को देखते हुए सुरक्षा के मापदंडों को ध्यान में रखकर उक्त सिनेमा का संचालन किया जाएगा।