Home छत्तीसगढ़ बेशकीमती साउथ अफ्रीकन स्टीम कोल की अफरा-तफरी पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही….

बेशकीमती साउथ अफ्रीकन स्टीम कोल की अफरा-तफरी पर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही….

41
0

रायगढ़ से सुशील पांडे की रिपोर्ट

4 ट्रकों से 6.23 लाख कीमती कोयले की जब्ती….

रायगढ़। रायगढ़ जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही के बीच कोतवाली टी.आई. निरीक्षक मनीष नागर की टीम द्वारा आज दिनांक 28.02.2020 मुखबीर सूचना *उर्दना बेरियर के पास* पूंजीपथरा सुनील इस्पात में बगैर वैध कागजात के परिवहन हो रही बेशकीमती साउथ अफ्रीकन स्टीम कोल लोड 4 ट्रकों को पकड़ा गया है ।
कोतवाली टी.आई. मनीष नागर को सूचना मिली थी कि विशाखापट्टनम-रायपुर की ओर से बगैर वैद्य कागजातों के कोयले की अफरा-तफरी की जा रही है ।  कार्यवाही के लिए सहायक उप निरीक्षक रमेश बेहरा के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा नाकेबंदी कर ट्रक CG 15 DD 9693, CG15 DA 4999, CG 15 4818, CG 15 DD 9690 को पकड़ा गया, वाहन के कागजात सही नहीं पाए जाने पर सभी वाहनों को धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया है ।